कोरोना से दो की मौत, 21 शिक्षकों समेत 95 पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 04:23 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 04:23 AM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 21 शिक्षकों समेत 95 पॉजिटिव
कोरोना से दो की मौत, 21 शिक्षकों समेत 95 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, मंडी : जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दो माह में जिले में कोरोना संक्रमण के 3700 मामले आ चुके हैं।

वीरवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हुई। नाचन हलके के तीन शिक्षण संस्थानों के 21 शिक्षकों व जिला परिषद मंडी के पूर्व अध्यक्ष समेत 95 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। त्योहारी सीजन पर बाजारों में भीड़ उमड़ने से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की जो आशंका जताई जा रही थी वह सच साबित होने लगी है।

बिलासपुर जिले के झंडूता की रहने वाली 80 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद छह नवंबर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। देर रात उसकी मौत हो गई। हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के जंगलू का रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति बुधवार सुबह रेफर होकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज आया था। देर रात उसकी भी मौत हो गई। नाचन हलके में कोरोना संक्रमण के 33 व सुंदरनगर में 14 मामले आए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धंग्यारा के नौ, शाला के छह, स्यांज के पांच व भोजपुर स्कूल का एक शिक्षक पॉजिटिव है। धंग्यारा स्कूल में इससे पहले दो शिक्षक संक्रमित हुए थे। जिले के 20 शिक्षण संस्थानों के 250 के करीब शिक्षक, गैर शिक्षक व विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गोहर के मरहोट में चार, जाछ, मशोग में एक-एक, कथला, कोहलू व बजरोडू में दो-दो लोग संक्रमित हुए हैं। सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में पांच, चत्तरोखड़ी, बीबीएमबी कॉलोनी, सिविल अस्पताल, चमुखा, आंबेडकर नगर व चांगर कॉलोनी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। बल्ह घाटी के कोटलू, लोहरा, नेरचौक, सिंहन, कोट में सात, द्रंग हलके के पनाऊ में 10, करसोग में छह, नाचन हलके के चांबी, सुसन, सकराह व कनैड़ में 10 लोग संक्रमित हुए हैं।

--------

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में कोरोना के 95 मामले आए हैं।

-डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी

chat bot
आपका साथी