वाहन चलाते मोबाइल फोन सुनने पर चालान

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन सुनना सात वाहन चालकों को भारी पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 07:25 PM (IST)
वाहन चलाते मोबाइल फोन सुनने पर चालान
वाहन चलाते मोबाइल फोन सुनने पर चालान

जागरण संवाददाता, मंडी : वाहन चलाते समय मोबाइल फोन सुनना सात वाहन चालकों को भारी पड़ा है। पुलिस ने सातों वाहन चालकों के ड्राइ¨वग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने की सिफारिश की है। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों पर भी पुलिस की गाज गिरी है। पुलिस ने आरएलए से दोनों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए पत्र लिखा है। सदर पुलिस ने इन दिनों शराब पीकर वाहन चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन सुनने वालों के विरुद्ध अभियान चला रखा है। शुक्रवार को पुलिस ने मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग व शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन सुनने पर 13 वाहन चालकों के चालान काटे। शराब पीकर वाहन चलाते हुए दो लोगों को पकड़ा। सदर पुलिस अब तक मोबाइल फोन सुनने के आरोप में 112 चालकों को पकड़ 31 व शराब पीकर वाहन चलाने पर 74 लोगों को पकड़ 22 के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश कर चुकी है। सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालक किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी