सुपर मार्केट के विरोध में उतरे कारोबारी

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर जोगेंद्रनगर शहर के लक्ष्मी बाजार में सज रही सुपर मार्केट पर भवन मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:51 PM (IST)
सुपर मार्केट के विरोध में उतरे कारोबारी
सुपर मार्केट के विरोध में उतरे कारोबारी

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर शहर के लक्ष्मी बाजार में सज रही सुपर मार्केट पर भवन मालिक और कारोबारियों में टकराव पैदा हो गया है। मंगलवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल ने फिर एसडीएम कार्यालय के बाहर व्यापारियों के साथ नारेबाजी कर रोष जताया।

धरवाल का आरोप है कि सुपर मार्केट में कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन होगा वहीं जिस भवन में कारोबार होगा वहां पर सुरक्षा मानकों को भी पूरा नहीं किया गया है। इस प्रकार के आयोजनों से शहर का कारोबार प्रभावित होगा। लिहाजा प्रशासन मामले में हस्तक्षेप कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाकर विवाद को सुलझाए। कारोबारियों ने भी सुपर मार्केट को लेकर विरोध जताया है। वहीं जिस भवन में सुपर मार्केट को लेकर टकराव की स्थिति पेश आई है वहां के भवन मालिक राज शर्मा ने बताया कि उनके निजी भवन में कारोबार को लेकर आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करवाने के बाद ही अनुमति दी गई है। ऐसे में शहर के कारोबारियों का विरोध उनकी समझ से परे है।

ठेकेदार प्रदीप का कहना है कि कोविड प्रोटोकोल के तहत कारोबार हो इसके लिए सुपर मार्केट के 15 से 20 कारोबारियों को हिदायत दी गई है। भवन में सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाएगा। सुपर मार्केट को लेकर स्थानीय प्रशासन से भी पत्राचार किया गया है और नियमों के तहत ही व्यापार करने की अनुमति व्यापारियों को दी गई है।

एसडीएम डा. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद ही विवाद सुलझेगा। कारोबार को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन कार्यालय पहुंचे हैं। जांच जारी है और विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही वह आगामी कार्रवाई अमल में लाएंगे। दोनों पक्षों में गहराए तनाव को लेकर रिपोर्ट कार्यालय में पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी