स्क्रब टायफस से दो मौत के बाद मंडी-कुल्लू में अलर्ट

जागरण संवाददाता मंडी स्क्रब टायफस के कारण मंडी व कुल्लू में दो लोगों की मौत के बाद स्वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 11:34 PM (IST)
स्क्रब टायफस से दो मौत के बाद मंडी-कुल्लू में अलर्ट
स्क्रब टायफस से दो मौत के बाद मंडी-कुल्लू में अलर्ट

जागरण संवाददाता, मंडी : स्क्रब टायफस के कारण मंडी व कुल्लू में दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंडी जिले की कटौला निवासी युवती ने आइजीएमसी शिमला और कुल्लू के पतलीकूहल के व्यक्ति ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। दो मौत के बाद संबंधित जिलों के खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) के लिए एडवाइजरी जारी की है। उनके पास मौजूद दवाओं की जानकारी भी मांगी है।

मंडी जिले में दो साल में 419 लोग स्क्रब टायफस की चपेट में आए हैं। हालांकि समय पर इलाज मिलने के कारण मौतें नहीं हुई। इस वर्ष भी आठ सितंबर तक 20 लोग बीमार हुए हैं। हालांकि विभाग ने इसकी इलाज के लिए जरूरी दवाओं अजीथ्रोमाइसिन और डाक्सीसाइक्लिन की उपलब्ध करवाई हैं।

कटौला में संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) को भेजकर मृतक युवती के स्वजन के बारे में भी रिपोर्ट तलब की गई है। सभी बीएमओ को बुखार से पीड़ित लोगों के अस्पताल आने पर उनसे स्क्रब के लक्षणों की जांच के लिए भी कहा गया है। पिस्सू के काटने से होता है स्क्रब टायफस

स्क्रब टायफस चूहों में पाए जाने वाले पिस्सू से होता है। यह आमतौर पर घास, पशुशालाओं आदि में होता है। इसके काटने पर काले रंग का निशान बनता है। बुखार, थकावट, शरीर में दर्द, उल्टियां और गिलटियां होती हैं। ऐसे लक्षण होने पर मरीजों को तुरंत अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। ये बरतें सावधानी

स्क्रब टायफस से बचने के लिए जरूरी है कि घास या पशुशाला में जाने से पहले अपने शरीर को अच्छे से ढक लें। पूरी बाजू वाली कमीज पहनें, साथ ही घास काटते वक्त चप्पलों के बजाय जूतों का प्रयोग करे। यह पिस्सू कब काटता है इसका पता नहीं चलता है। मंडी जिले में कब, कितने मामले आए

वर्ष,टेस्ट,मरीज

2018,900,185

2019,1149,197

2020,45,17

2021,84,20 कटौला की युवती की स्क्रब टायफस से आइजीएमसी व कुल्लू के पतलीकूहल के व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। इसके बाद दोनों जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सभी बीएमओ को एडवाइजरी जारी कर दी है। मृतक के स्वजन की जांच के आदेश भी दिए हैं।

-डा. दिनेश ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी।

chat bot
आपका साथी