भराड़ी में चार हैंडपंप आइपीएच विभाग के मानकों नहीं उतरे पूरे

जन स्वास्थ्य एवं सिचाई विभाग उप मंडल भराड़ी के तहत कई हैंडपंप विभाग द्वारा लगाए गए हैं । जिनमें से कुछ एक पानी खराब होने की वजह से बंद कर दिए गए हैं और उनकी जगह पर और पंप नहीं लगाएंगे । जबकि यह लोगों की जरूरत थी । विभाग द्वारा इन खराब पंपों की चेन निकालकर बंद कर दिया गया है । जो कि पूर्ण रूप से बंद है । जन स्वास्थ्य एवं सिचाई विभाग उप मंडल भराड़ी के सहायक अभियंता रविदर सिंह रनोत ने बताया कि उपमंडल भराड़ी के तहत कुल 164 हैंड पंप लगाए गए हैं । जिनमें से चार हैंडपंप को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है । जिनका पानी बिल्कुल पीने काबिल नहीं है । इन पंपों में गांव लढयाणी सुसनाल मिहाड़ा व लदरौर शामिल है । जिनका पानी पीने लायक नहीं है ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 06:19 AM (IST)
भराड़ी में चार हैंडपंप आइपीएच
विभाग के मानकों नहीं उतरे पूरे
भराड़ी में चार हैंडपंप आइपीएच विभाग के मानकों नहीं उतरे पूरे

संवाद सहयोगी, भराड़ी : लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभाग ने हैंडपंपों के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें चार हैंडपंप मानकों पर पूरा नहीं उतर हैं। मानक पूरे न होने के कारण इनका पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। ऐसे में विभाग के कर्मचारियों ने इन हैंडपंपों को बंद कर दिया है। ऐसे में इन पर निर्भर लोगों को गर्मी में पीने के पानी के लिए भटकना पड़ सकता है। आइपीएच सब डिवीजन भराड़ी के तहत विभिन्न स्थानों पर लगभग 164 हैंडपंप लगाए गए हैं। इनमें से चार हैंडपंपों का पानी पीने योग्य नहीं हैं। यह हैंडपंप लढयाणी, सुसनाल, मिहाड़ा व लदरौर में स्थित हैं। आइपीएच विभाग के सहायक अभियंता रविद्र सिंह रणोत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आइपीएच विभाग ने क्षेत्र के सभी हैंडपंप के पानी की जांच की थी। इसके बाद यह बात सामने आई है। जिन हैंडपंपों को बंद किया गया है, उनके स्थान पर नहीं लगेंगे। लोगों को पेयजल संकट से न जूझना पड़े, विभाग पूरी तैयारी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी