सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरीं मिड-डे मील कार्यकर्ता

मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू ने मांगों को लेकर मंडी में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:43 PM (IST)
सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरीं मिड-डे मील कार्यकर्ता
सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरीं मिड-डे मील कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, मंडी : मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू ने मांगों को लेकर मंडी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर किया गया। सीटू के जिला सचिव गुरदास वर्मा ने कहा केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं तथा आशा वर्करों के मानदेय में तो बढ़ोतरी कर दी, लेकिन 14 वर्ष से कार्यरत मिड-डे-मील कार्यकर्ता के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की। मिड-डे मील कार्यकर्ता 14 साल से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मिड-डे-मील योजना में 80 प्रतिशत महिलाएं हैं, जिन्हें न तो रक्षाबंधन की छुट्टी है न भैयादूज, करवाचौथ व न ही प्रसूति अवकाश मिलता है। यूनियन की मांग है मिड-डे मील कार्यकर्ताओं के मानदेय में पांच हजार रुपये की वृद्धि की जाए। योजना को एनजीओ को न दिया जाए। योजना का निजीकरण न किया जाए। इस मौके पर सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा, जिला सचिव गुरदास वर्मा, सीटू जिला वरिष्ठ उपप्रधान परसराम, डीवाइएफ के जिला प्रधान सुरेश सरवाल, मिड-डे मील जिला प्रधान रमेश व सचिव संतोष समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी