नाचन के 25 गांवों में आधारभूत सुविधाएं होंगी मुहैया

सहयोगी गोहर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के 25 गां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:55 PM (IST)
नाचन के 25 गांवों में आधारभूत सुविधाएं होंगी मुहैया
नाचन के 25 गांवों में आधारभूत सुविधाएं होंगी मुहैया

सहयोगी, गोहर : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। योजना के तहत 50 फीसद एससी आबादी वाले गांवों का चयन किया गया है। प्रत्येक गांव में विकास कार्यो पर 20 लाख खर्च होंगे। पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं पर ध्यान रहेगा। इन गांवों में विकास कार्यो पर पांच करोड़ खर्च होंगे।

पीएमएजीवाई में चयनित गांवों में विभागों से संबंधित विभागीय अधिकारी कार्य योजना तैयार कर नोडल अधिकारी को उपलब्ध करवाएंगे। योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।

------------------

ये 25 गांव हुए हैं चयनित

योजना के तहत गोहर ब्लॉक के नांडी, कोहलू, औयरी, चच्योट, दाड़ी, गोहर, कोट, गवाड़ व शिल्हणु, सुंदरनगर ब्लॉक के महादेव, कनैड़, भरजवाणु, साई, खतरवाड़, निचली बहली, छातर, पलौहटा व सालवाहण, बल्ह ब्लॉक के सालवाहण, मल्हणु, रौ, मंदिर टांडा, दियारगी, कोट व तमरोह गांव शामिल हैं। जिला पीएमएजीवाइ अभिसरण समिति द्वारा अनुमोदन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने भी मंजूरी दे दी है।

----------

चयनित गांवों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करना प्रस्तावित हैं। एससी की 50 फीसद जनसंख्या वाले गांवों का चयन होता है।

-विनोद कुमार, विधायक नाचन विधानसभा क्षेत्र।

chat bot
आपका साथी