नौहली के ग्रामीणों ने मतदान न करने का लिया फैसला

नागरिक जोगिद्रनगर को ज्ञापन सौंप कर लोकसभा चुनाव में भाग नहीं लेने का एलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पंचायत में सैकड़ों मतदाता हैं। इसके अलावा नए युवा मतदाता भी बने हैं। उन्होंने एक साथ हामी भरी है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे। हर बार वह लोग चुनाव में भाग लेते और नेता लोग उन्हें सबजबाग दिखा कर छलते रहे हैं। आज तक इस पंचायत में कोई भी विकासात्मक कार्य नहीं हुए। जिसके चलते लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है। काहन सिंह दलीप सिंह दिनेश कुमार धर्म सिंह मंगत राम घनश्याम सिंह दौलत राम हेम सिंह टेक चंद सहि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:28 PM (IST)
नौहली के ग्रामीणों ने मतदान न करने का लिया फैसला
नौहली के ग्रामीणों ने मतदान न करने का लिया फैसला

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : पंचायत नौहली के बाशिंदों ने एसडीएम जोगेंद्रनगर को ज्ञापन सौंपकर लोकसभा चुनाव में भाग नहीं लेने का एलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पंचायत में सैकड़ों मतदाता हैं। इसके अलावा नए युवा मतदाता भी बने हैं। उन्होंने एक साथ हामी भरी है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में मत का प्रयोग नहीं करेंगे। हर बार वह लोग चुनाव में भाग लेते और नेता लोग उन्हें सब्जबाग दिखाकर छलते रहे हैं। आज तक पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। इस कारण लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है। काहन सिंह, दलीप सिंह, दिनेश कुमार, धर्म सिंह, मंगत राम, घनश्याम सिंह, दौलत राम, हेम सिंह, टेक चंद का कहना है कि हर चुनाव में राजनेता वहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और जनता को हर तरह का प्रलोभन देते हैं, लेकिन चुनाव होने पर घोषणाओं व आश्वासनों को भूल जाते हैं। इससे उनका राजनेताओं पर से विश्वास उठ गया है। एसडीएम अमित मेहरा का कहना है कि लोगों को उनके मताधिकार के संदर्भ में समझाया गया। ग्रामीणों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को सरकार को भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी