पेंशनर्स को मिले 1000 रुपये मेडिकल भत्ता

शनर्ज महासंघ खंड धर्मपुर की रोपड़ी इकाई की बैठक कामेश्वर देव मंदिर के प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता रोपड़ी इकाई प्रधान ज्ञान चंद ठाकुर ने की ।इसके अलावा महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा तथा जिला महासचिव दलीप ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 2019-21

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 03:09 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 03:09 PM (IST)
पेंशनर्स को मिले 1000 रुपये मेडिकल भत्ता
पेंशनर्स को मिले 1000 रुपये मेडिकल भत्ता

सहयोगी, सरकाघाट : पेंशनर्स महासंघ खंड धर्मपुर की रोपड़ी इकाई की बैठक कामेश्वर देव मंदिर के प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता रोपड़ी इकाई प्रधान ज्ञान चंद ठाकुर ने की। महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा तथा जिला महासचिव दलीप ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 2019-21 के द्विवार्षिक सदस्य शुल्क अभियान पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया कि सदस्याता के प्रति सदस्य 200 रुपये लिए जाएंगे। इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनर्ज को समानित किया जाएगा। बैठक में हरवंस शर्मा को सम्मानित किया गया। खंड प्रधान रोशन लाल नेगी ने कहा कि पेंशनर्स का मेडिकल भत्ता बहुत कम है। केवल 400 रुपये हैं जो नाकाफी है। उन्होंने सरकार से पेंशनर्ज को मेडिकल भता 400 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की मांग की है। इस मौके पर भागी रथ शर्मा, सीता राम, हेम लाल, देव दत्त शर्मा, अमर चंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी