पपलोटु स्कूल के होनहार विद्यार्थी सम्मानित

राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटु में मंगलवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। इसकी अध्यक्षता विधायक प्रकाश राणा ने की। स्कूल पहुंचने पर मुख्यातिथि का स्कूल मुख्यध्यापक कुलदीप गुलेरिया व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी है। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम के लिए 21 ह•ार प्राथभिक पाठशाला पपलोटु 2 लाख तैबंली से छनछेहड़ सडक के लिए एक लाख तैबली से स्कूल रास्ते लिए एक लाख व महिला मंडल बगोड़ा भवन निर्माण के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:20 AM (IST)
पपलोटु स्कूल के होनहार विद्यार्थी सम्मानित
पपलोटु स्कूल के होनहार विद्यार्थी सम्मानित

सहयोगी, लडभड़ोल : राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटु में मंगलवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रकाश राणा मुख्यातिथि थे। मुख्यध्यापक कुलदीप गुलेरिया स्कूल की उपलब्धियां बताई। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने प्राथभिक पाठशाला पपलोटु के लि दो लाख, तैबंली से छनछेहड़ सड़क के लिए एक लाख, तैबली से स्कूल रास्ते लिए एक लाख व महिला मंडल बगोड़ा भवन निर्माण के लिए एक लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, पंचायत प्रधान रणबीर ठाकुर, बीडीसी सदस्य रविद्र सिंह, सुरेश राणा, सतीश चौहान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी