पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए आवाज बुलंद करेंगे कर्मचारी

जागरण टीम मंडी/पद्धर न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन योजना बह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 04:50 PM (IST)
पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए आवाज बुलंद करेंगे कर्मचारी
पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए आवाज बुलंद करेंगे कर्मचारी

जागरण टीम, मंडी/पद्धर : न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए भविष्य में आंदोलन को और तेज कर दिया है। अब 12 नवंबर को प्रदेश के दो लाख कर्मचारी 20 हजार से अधिक कार्यालयों में गेट मीटिग करेंगे। गेट मीटिग में नई तथा पुरानी पेंशन में आने वाले सभी कर्मचारी, अधिकारी तथा अध्यापक हिस्सा लेंगे।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद, महासचिव भरत शर्मा, कोषाध्यक्ष शशि पाल शर्मा, महिला विग अध्यक्ष सुनेश शर्मा व संविधान पर्यवेक्षक श्यामलाल गौतम ने कहा कि 12 नवंबर हिमाचल प्रदेश में ऐतिहासिक दिन होगा। 24 नवंबर को संगठन के आह्वान पर पेन डाउन स्ट्राइक का सीधा असर सरकारी कामकाज में भी देखने को मिलेगा। सरकार यदि जल्द पेंशन बहाली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो प्रदेश में आंदोलन को बहुत तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी