नए साल में नारला कॉलेज को एनसीसी का तोहफा

सहयोगी पद्धर द्रंग विधानसभा क्षेत्र के नारला कॉलेज को नए साल में एनसीसी यूनिट की सौगात मिली ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 05:44 PM (IST)
नए साल में नारला कॉलेज को एनसीसी का तोहफा
नए साल में नारला कॉलेज को एनसीसी का तोहफा

सहयोगी, पद्धर : द्रंग विधानसभा क्षेत्र के नारला कॉलेज को नए साल में एनसीसी यूनिट की सौगात मिली है। प्रदेश की सबसे बड़ी एचपी द्वितीय बटालियन एनसीसी मंडी ने महाविद्यालय को एनसीसी यूनिट प्रदान की है। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं (सीनियर विग) में शामिल होंगे। इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए लगभग एक वर्ष का समय लगा। तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करने बाद बटालियन ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय के बच्चों को भी देश सेवा के लिए मुख्य धारा में लाने का अवसर प्रदान किया। यूनिट को लाने में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर, कमांडिग ऑफिसर कर्नल अनुज सिंह लूथरा, लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस ठाकुर व प्राचार्य डा. कल्याण चंद मंढोत्रा का ज्यादा योगदान रहा। इसके लिए कई बार कॉलेज का निरीक्षण व अन्य कार्रवाई की गई। अब संस्थान को तैयार कर पहली जनवरी को इसे एनसीसी से जोड़ा गया। अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को देश, प्रदेश के सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों की भांति काम करने का अवसर मिलेगा। विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। शुक्रवार को चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में कॉलेज के चौदह छात्र व छह छात्राओं का चयन किया गया। जबकि शेष प्रक्रिया अगले दो सालों में पूरा किया जाएगा।

-------------

110 से 160 तक यूनिट की संख्या

इस यूनिट में 110 से 160 तक विद्यार्थियों की संख्या रहेगी। एनसीसी में फायरिग रेंज, परेड ग्राउंड, एनसीसी कार्यालय व ऑनलाइन क्लास की भी पूरी सुविधा रहेगी। एनएसीसी बटालियन का प्रयास है कि आगे आने वाले समय में और ऐसे दूरदराज के कॉलेजों को जोड़ा जाएगा। जिससे प्रतिभा और नौजवानों को देश सेवा के लिए समर्पित किया जा सके।

chat bot
आपका साथी