शिक्षा की गुणवत्ता पर काम करेंगे क्लस्टर विवि व एनआइटी हमीरपुर

जागरण संवाददाता मंडी सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी और नेशनल इंस्टीट्यूट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
शिक्षा की गुणवत्ता पर काम करेंगे क्लस्टर विवि व एनआइटी हमीरपुर
शिक्षा की गुणवत्ता पर काम करेंगे क्लस्टर विवि व एनआइटी हमीरपुर

जागरण संवाददाता, मंडी : सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) हमीरपुर अनुसंधान, शोध, शिक्षा की गुणवत्ता व उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। दोनों ने वीरवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सीएल चंदन व एनआइटी हमीरपुर के निदेशक ललित कुमार अवस्थी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके के तहत वैज्ञानिक सूचना, पाठ्यक्रम विकास, पीएचडी सुपरविजन, शोध, संगोष्ठी, कार्यशाला, सम्मेलन प्रशिक्षण के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। कुलपति प्रो. सीएल चंदन ने कहा कि समझौता ज्ञापन की अवधि पांच वर्ष रखी गई है जिसे आगामी भविष्य में बढ़ाया जा सकता है। एनआइटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि समझौता ज्ञापन शैक्षणिक व अनुसंधानिक विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, कुलसचिव, प्रोफेसर दीपक पठानिया, प्रो. अनुपमा सिंह व डा. संजय कुमार नारंग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी