मनरेगा मजदूरों ने मुंह पर काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

सहयोगी, बालीचौकी : सराज में मनरेगा एक्ट व श्रम कानूनों के उल्लंघन को लेकर ग्रामीण किसान क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:34 PM (IST)
मनरेगा मजदूरों ने मुंह पर 
काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
मनरेगा मजदूरों ने मुंह पर काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

सहयोगी, बालीचौकी : सराज में मनरेगा एक्ट व श्रम कानूनों के उल्लंघन को लेकर ग्रामीण किसान कामगार संगठन के सदस्यों ने वीरवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कामगार संगठन के अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य संतराम ने किया। प्रदर्शनकारियों ने बालीचौकी बाजार में बैनर व होर्डिग्स उठाकर प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय बालीचौकी के बाहर सभा का भी आयोजन किया गया। इसे कामगार संगठन के संतराम, वीर¨सह भारद्वाज व मेघ ¨सह पालसरा ने संबोधित किया। संतराम ने कहा कि मौन व शातिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से वे विधायक व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ध्यान मनरेगा मजदूरों की समस्याओं की ओर दिलवाना चाहते हैं। सराज में लगभग 10 वर्षों के बाद भी मनरेगा कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है। मनरेगा कार्यों का आकलन लोनिवि के मापदंडों के माध्यम से किया जा रहा है जबकि मनरेगा में दिव्यांग से लेकर वृद्ध व्यक्ति कार्य कर रहा है। कार्य का आकलन करने पर कई स्थानों पर दैनिक दिहाड़ी 13 से 30 रुपये तक दी जा रही है जो मनरेगा कानून का सरेआम उल्लंघन है। इस दौरान नायब तहसीलदार बालीचौकी के माध्यम से श्रम सचिव व उपायुक्त को ज्ञापन भेजे। श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा क्षेत्र में सोलर लेंपों व साइकिलों के आवेदनों को लेने पर लगाई गई रोक को भी हटाने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी