नौजवान सभा ने अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

नौजवान सभा (डीवाइएफआइ) जिला इकाई ने मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग को शहर की विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसमें शहर में बंदरों की समस्याओं बेसहारा पशुओं की समस्या जिला पुस्तकालय को स्थानांतरित करने और पानी के बिलों के साथ सीवरेज को जोड़ने की अपील की है। डीवाईएफआई जिला सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि शहर में बंदर स्कूली बच्चों पर सुबह के समय हमले हो रहे हैं। इससे रास्तों और गलियों में चलना मुश्किल हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 05:11 PM (IST)
नौजवान सभा ने अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
नौजवान सभा ने अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, मंडी : भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाइएफआइ) जिला इकाई ने मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग को शहर की विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसमें शहर में बंदरों की समस्याओं, बेसहारा पशुओं की समस्या, जिला पुस्तकालय को स्थानांतरित करने और पानी के बिलों के साथ सीवरेज को जोड़ने की अपील की है। डीवाईएफआइ जिला सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि शहर में बंदर स्कूली बच्चों पर सुबह के समय हमले हो रहे हैं। इससे रास्तों और गलियों में चलना मुश्किल हो रहा है। बेसहारा पशुओं के कारण भी समस्याएं बढ़ रही हैं। सड़कों में लोगों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर पशुओं के जमावड़े से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है और जिला पुस्तकालय में बैठने की व्यवस्था बहुत कम है। इसे भी स्थानांतरित किया जाए, वहीं शहर में पानी के बिलों के साथ सीवरेज के बिलों को जोड़ा जा रहा है वो न जोड़े जाए। इस अवसर पर डीवाईएफआई कोषाध्यक्ष अजय वैद्य, शहरी इकाई अध्यक्ष रविद्र सिंह, यादविदर ठाकुर, राजेश राणा, दीपक आजाद, विपिन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी