मेडिकल कॉलेज के बाहर अब नो पार्किंग

संवाद सहयोगी, मंडी : लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़े करने वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज परिसर के मुख्य गेट के बाहर पंद्रह मीटर के दायरे में वाहन खड़े करने व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 03:44 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज के बाहर अब नो पार्किंग
मेडिकल कॉलेज के बाहर अब नो पार्किंग

संवाद सहयोगी, मंडी : लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़े करने वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज परिसर के मुख्य गेट के बाहर पंद्रह मीटर के दायरे में वाहन खड़े करने वालों के चालान होंगे। मार्ग के दोनों ओर पंद्रह मीटर की दूरी तक का क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। बल्ह घाटी के प्रमुख व्यापारिक कस्बा नेरचौक में मेडिकल कालेज शुरू होने से मार्ग पर वाहनों की अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है। मेडिकल कालेज में निकट भविष्य में ओपीडी शुरू होने से वहां पर मरीजों का पहुंचना भी शुरू हो जाएगा। इससे वाहनों की आवाजाही में इजाफा हो जाएगा। जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नेरचौक में मुख्य सड़क के दोनों ओर 15 मीटर क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया है।

chat bot
आपका साथी