पूजा अर्चना के साथ गलू मेला संपन्न

में एकता के प्रतीक मेले और उत्सवों के आयोजन हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार को जोगेंद्रनगर के गलू देवता मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि हिमाचल में तीज त्योहारों उत्सवों व मेलों का अलग महत्व है। इन पर्वों में हिमाचल की प्राचीन संस्कृति की झलक दिखाई देती है। उन्होंने मेले में उपस्थित चौहारघाटी के अराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और सफल व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:30 PM (IST)
पूजा अर्चना के साथ गलू मेला संपन्न
पूजा अर्चना के साथ गलू मेला संपन्न

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : विविधता में एकता के प्रतीक मेले और उत्सवों के आयोजन हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार को जोगेंद्रनगर के गलू देवता मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि हिमाचल में तीज त्योहार, उत्सव व मेलों का अलग महत्व है। उन्होंने मेले में उपस्थित चौहारघाटी के अराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और सफल व सुरक्षित मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति को बधाई दी। इससे पहले मेला कमेटी की ओर से पंचायत अध्यक्ष आरती देवी ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। पंचायत समिति के अध्यक्ष अविकल शर्मा भी समापन समारोह के विशिष्ठ अतिथि रहे। तीन दिन दिवसीय गलू मेले का शुभारंभ चौहार घाटी के अराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना और नारियल बली से शुरू हुआ था। महिला और पुरुषों की खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कुश्ती प्रतियोगिता मेले के मुख्य आकर्षण रहे।

chat bot
आपका साथी