थुनाग में मेडिकल कैंप का शुभारंभ करेंगी सीएम की पत्नी डॉ. साधना

सहयोगी, गोहर : उपंमडल थुनाग में छह अक्टूबर को  फ्री विविध चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 06:37 PM (IST)
थुनाग में मेडिकल कैंप का शुभारंभ करेंगी सीएम की पत्नी डॉ. साधना
थुनाग में मेडिकल कैंप का शुभारंभ करेंगी सीएम की पत्नी डॉ. साधना

सहयोगी, गोहर : उपंमडल थुनाग में छह अक्टूबर को फ्री विविध चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। रेडक्रॉस मेले के दौरान इस कैंप का शुभारंभ हिमाचल के मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना करेंगी। इस जांच शिविर में शिमला से 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आएगी। इसमें आंखों का इलाज, हृदय रोग, हड्डियों का इलाज, किडनी का इलाज, लीवर की समस्या, थाईराइड, घुटने का दर्द, त्वचा रोग के अलावा समस्त बीमारियों के इलाज के लिए परामर्श दिए जाएंगे। इसके साथ ऑल्ट्रासाउंड जैसे बड़ी मशीनों को भी एक दिन के लिए लगाया जा रहा है। साथ में यह कैंप नि:शुल्क लगाया जा रहा है। वहीं इस कैंप में सभी रोगों की दवाइयां भी बांटी जाएगी। एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि रेडक्रॉस मेले के दौरान यह कैंप नि:शुल्क लगाया जा रहा है। यह कैंप थुनाग एसडीएम कार्यालय थुनाग में लगाया जाएगा। इलाज करवाने के लिए सुबह आठ बजे से निर्धारित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी