निजी स्कूलों में छुट्टियों में हो रही परीक्षाएं

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। कुछ निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। यह परीक्षाएं सीबीएसई की आड़ में ली जा रही है। इससे बच्चे छुट्टियां नहीं मना पा रहे हैं। छुट्टियों में भी उन्हें पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल संचालकों की इस कार्यप्रणा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:41 AM (IST)
निजी स्कूलों में छुट्टियों में हो रही परीक्षाएं
निजी स्कूलों में छुट्टियों में हो रही परीक्षाएं

संवाद सहयोगी, मंडी : जिले के निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। कुछ निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। यह परीक्षाएं सीबीएसई की आड़ में ली जा रही है। इससे बच्चे छुट्टियां नहीं मना पा रहे हैं। छुट्टियों में भी उन्हें पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल संचालकों की इस कार्यप्रणाली से अभिभावकों में भी आक्रोश है। 26 जून से दो अगस्त तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में ग्रीष्माकलीन अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेशभर के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में यह अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान स्कूल में स्कूल में किसी तरह की गतिविधि नहीं होगी। न तो कोई अतिरिक्त कक्षाएं लगेंगी न ही अन्य गतिविधियां होंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने समस्त स्कूलों को आदेश जारी कर दिए थे। एक प्रपत्र के माध्यम से विभाग ने हिदायत दी थी कि आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई संबंधित स्कूल संचालक के खिलाफ अधिनियम 1997 व नियम 2003 के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। इसके बावजूद कुछ निजी स्कूल संचालक सीबीएसई बोर्ड का हवाला देकर स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। कुछ स्कूलों में वीरवार से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जबकि कई स्कूलों में शुक्रवार से परीक्षाएं चलेंगी। हालांकि संबंधित स्कूलों में सीबीएसई के चुनिदा विद्यार्थी ही हैं, लेकिन उन विद्यार्थियों की आड़ में अन्य विद्यार्थियों को भी स्कूल बुलाकर परीक्षाएं ली जा रही हैं। विभाग द्वारा गर्मियों के मौसम में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 38 दिन का अवकाश घोषित किया जाता है, ताकि बच्चों को गर्मी व बरसात के मौसम में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा बच्चे अपने परिजनों के साथ छुट्टियां मना सके, लेकिन इन निजी स्कूल संचालकों की मनमानी से छुट्टियों में भी बच्चों पढ़ाई हो रही है। इससे बच्चों को छुट्टियां मनाने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं इस अवधि में अनहोनी का भी अंदेशा बना रहता है। सभी स्कूलों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में शैक्षणिक गतिविधियां न करने के आदेश दिए गए हैं। नियमों की अवहेलना करने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अशोक शर्मा, उपनिदेशक, उच्च शिक्षा

chat bot
आपका साथी