पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में 12 स्कूलों ने लिया भाग

पानी की कहानी-पानी मेरी धरोहर विषय पर स्कूली बच्चों के लिए पोस्टर चित्रण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका मकसद युवा वर्ग और विशेष रूप से स्कूली छात्रों को पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण का महत्व समझाना और जानकारी से अवगत करवाना था। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने क्षेत्र के आसपास पानी के साधनों जैसे नदी, नाले, झरने, बावड़ी, पहाड़ों से निकलते पानी आदि विषय पर चित्र बनाए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 08:22 PM (IST)
पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में 12 स्कूलों ने लिया भाग
पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में 12 स्कूलों ने लिया भाग

संवाद सहयोगी, मंडी : भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) के मंडी चैप्टर ने पानी की कहानी-पानी मेरी धरोहर विषय पर स्कूली बच्चों के लिए पोस्टर चित्रण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका मकसद युवा वर्ग और विशेष रूप से स्कूली छात्रों को पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण का महत्व समझाना था। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने क्षेत्र के आसपास पानी के साधनों जैसे नदी, नाले, झरने, बावड़ी, पहाड़ों से निकलते पानी आदि विषय पर चित्र बनाए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 90 छात्रों ने भाग लिया। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) के सह संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि चित्रों और निबंधों का मूल्यांकन अखिल भारतीय स्तर पर दिल्ली में होगा। जहां देशभर के प्रतिभागियों में से 100 क्षेत्रीय और 10 राष्ट्रीय विजेताओं का चयन होगा। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) के संयोजक नरेश मल्होत्रा ने कहा कि अन्य प्राकृतिक साधनों की तरह पानी भी हमारी धरोहर है, जिस का सही उपयोग और संरक्षण सभी देशवासियों की जिम्मेवारी है।

chat bot
आपका साथी