शिक्षा से बुद्धि व खेलों से होता है शरीर का विकास : सुरेश भारद्वाज

रिवालसर : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा का अभिप्राय केवल पुस्तकों का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 07:06 PM (IST)
शिक्षा से बुद्धि व खेलों से होता है शरीर का विकास : सुरेश भारद्वाज
शिक्षा से बुद्धि व खेलों से होता है शरीर का विकास : सुरेश भारद्वाज

सहयोगी, रिवालसर : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा का अभिप्राय केवल पुस्तकों का ज्ञान अर्जित करना ही नहीं है। शिक्षा से बुद्धि का और खेलों से शरीर का विकास होता है।

भारद्वाज बल्ह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दसेहड़ा में आयोजित चार दिवसीय अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

सरकार सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट बढ़ाने के प्रयास करेगी। ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स चलाने की सरकार की योजना है। उन्होंने स्कूल चारदीवारी के लिए पांच लाख रुपये तथा स्कूल ग्राउंड के लिए अलग से पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक बल्ह इंद्र ¨सह गांधी, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक केडी शर्मा, गीतानंद सोनी, पंचायत प्रधान लेख राम, दसेहड़ा स्कूल ¨प्रसिपल सुरेश गौतम, अध्यक्ष लेदा शक्ति केंद्र भाजपा संजय ठाकुर, प्रधान लेदा सपना कुमारी मौजूद रहे।

इन स्कूलों की टीमों को किया सम्मानित

कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांजी टीम विजेता व गुरुकोठा टीम उपविजेता रही। खो-खो में गलमा विजेता व रत्ती स्कूल उपविजेता रहा, वालीबाल में गागल टीम विजेता व हटगढ़ टीम उपविजेता रही। बैड¨मटन में गागल विजेता व राजवाड़ी उपविजेता बने । इसके अलावा गागल स्कूल को ओवरऑल विजेता के खिताब से नवाजा गया।

chat bot
आपका साथी