अदिति टटोलेंगी जोगेंद्रनगर अस्पताल में मरीजों की नब्ज

के पूर्व निदेशक स्वर्गीय श्रुति प्रकाश अवस्थी की पोती अदिती अवस्थी जोगेंद्रनगर अस्पताल में बतौर चिकित्सक सेवा देगी। पहली तैनाती जोगेंद्रनगर अस्पताल में देने को लेकर अदिती उत्सुक है। वर्ष 2012 में भारती पीठ वरिष्ठ पाठशाला में जमा दो की परीक्षा पूरी करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद वह 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में अपनी पहली तैनाती देंगी। बेटी के इस जज्बे और कामयाबी पर पिता अनिल अवस्थी और माता मीना अवस्थी बेहद उत्साहित हैं। अदिति अवस्थी की बहन आयुष अवस्थी इंजीनिय¨रग कर रही है। जबकि भाई अनिवेष अवस्थी प्रदेश शिक्षा बोर्ड जमा दो साईंस विषय में प्रदे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:11 PM (IST)
अदिति टटोलेंगी जोगेंद्रनगर अस्पताल में मरीजों की नब्ज
अदिति टटोलेंगी जोगेंद्रनगर अस्पताल में मरीजों की नब्ज

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : सहकारी बैंक व वन निगम के पूर्व निदेशक स्वर्गीय श्रुति प्रकाश अवस्थी की पोती अदिति अवस्थी जोगेंद्रनगर अस्पताल में बतौर चिकित्सक सेवा देगी। 2012 में भारती पीठ वरिष्ठ पाठशाला में जमा दो की परीक्षा पूरी करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में अपनी पहली तैनाती देंगी। बेटी के इस जज्बे और कामयाबी पर पिता अनिल अवस्थी और माता मीना अवस्थी बेहद उत्साहित हैं। अदिति अवस्थी की बहन आयुष अवस्थी इंजीनिय¨रग कर रही है। जबकि भाई अनिवेश अवस्थी प्रदेश शिक्षा बोर्ड जमा दो साइंस विषय में प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल करने के बाद इन दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा है। बड़ी बात यह है कि माता मीना अवस्थी भी स्वास्थ्य विभाग में बकौल अधिकारी के पद में तैनात होकर मरीजों की सेवा और सहायता के नाम पर जानी जाती है और अब बेटी भी मरीजों की सेवा में आगे आई है। इसके अलावा लडभड़ोल क्षेत्र से ही रोहित चौहान भी स्वास्थ्य विभाग में पहली तैनाती देंगे।

chat bot
आपका साथी