दो दिन से कई पंचायतों में बिजली गुल

पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी में बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार दोपहर तक मौसम साफ रहने से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी। दोपहर बाद फिर से बारिश का क्रम शुरु हो गया। इससे चौहारघाटी को जोड़ने वाले घटासनी बरोट मार्ग पर यातायात बहाल नही हो पाया। 33केवी विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी आने से पूरी चौहारघाटी अंधेरे में डूबी हुई है। मार्ग व बिजली बहाली के लिए लोक निर्माण व बिजली विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। लेकिन खराब मौसम उनकी राह में रोड़ा अटका रहा है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 08:25 PM (IST)
दो दिन से कई पंचायतों में बिजली गुल
दो दिन से कई पंचायतों में बिजली गुल

सहयोगी, पद्धर : पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी में बर्फबारी से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बुधवार दोपहर तक मौसम साफ रहने से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी। दोपहर बाद फिर से बारिश का क्रम शुरू हो गया। इससे चौहारघाटी को जोड़ने वाले घटासनी-बरोट मार्ग पर यातायात बहाल नहीं हो पाया। 33केवी विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी आने से पूरी चौहारघाटी अंधेरे में डूबी हुई है। मार्ग व बिजली बहाली के लिए लोक निर्माण व बिजली विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। लेकिन खराब मौसम उनकी राह में रोड़ा अटका रहा है। पारा जमने से आइपीएच विभाग की कई योजनाएं हांफने लगी है। बरोट, लपास, वरधाण,लटराण, धमच्याण, तरसवाण, सिल्हबुधाणी, सुधार और कथोग पंचायत दो दिन से अंधेरे में डूबी हुई हैं। निचले क्षेत्रों में भी बिजली की आंखमिचौनी जारी है। मार्ग बंद होने से घाटी के ग्रामीणों सहित कर्मचारियों को पैदल सफर के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चौहारघाटी में हालांकि इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां हैं। झ¨टगरी, सुधार, सिल्हबुधानी, कथोग और रोपा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ग्रीष्मकालीन सत्र में आते हैं। वहां विद्यार्थियों को पैदल बर्फ वाला रास्ता पार कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। बरोट घटासनी मार्ग बंद होने से निगम की दो बसों सहित कई छोटे बड़े वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। 108 एंबुलेंस सेवा भी पूरी तरह से ठप है।

chat bot
आपका साथी