मेले में नाट्य संध्या का भी आयोजन किया जाए

ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच सुंदर नगर की महत्वपूर्ण बैठक मंच कार्यालय ललित नगर में हुई। इस बैठक में मंच के द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मंच के सचिव देवेंद्र शर्मा ने बताया की इस बैठक में नलवाड़ मेला के दौरान नाट्य संध्या के आयोजन व इसके विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया जिसे उपमंडलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा मंच द्वारा रामनवमी पर ललित नगर में लगाई जाने वाली ठंडे पानी की छबील के आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:52 PM (IST)
मेले में नाट्य संध्या का 
भी आयोजन किया जाए
मेले में नाट्य संध्या का भी आयोजन किया जाए

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच सुंदरनगर की बैठक मंच कार्यालय ललित नगर में हुई। बैठक में मंच के ागामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सचिव देवेंद्र शर्मा ने बताया की बैठक में नलवाड़ मेला के दौरान नाट्य संध्या के आयोजन व इसके विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया, जिसे उपमंडलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा मंच द्वारा रामनवमी पर ललित नगर में लगाई जाने वाली ठंडे पानी की छबील के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सामाजिक कार्यों को भी बढ़ावा देने पर सहमति बनी। बैठक में अनुपमा व विमला को मंच की सदस्यता प्रदान की गई तथा सदस्य संदीप कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंच के प्रधान सुनील कुमार, उपाध्यक्ष पूजा वालिया, सचिव देवेंद्र शर्मा, विशेष सलाहकार राजेश, सह सचिव हितेश शर्मा, जोगिदर, सौरव, अनुपमा व बिमला मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी