चचेरे भाई की शादी में कंगना ने लगाए ठुमके

सहयोगी बलद्वाड़ा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पैतृक गांव मंडी जिले के भांवला में चचेरे भाइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
चचेरे भाई की शादी में कंगना ने लगाए ठुमके
चचेरे भाई की शादी में कंगना ने लगाए ठुमके

सहयोगी, बलद्वाड़ा : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पैतृक गांव मंडी जिले के भांवला में चचेरे भाई की शादी में शामिल हुई। मंगलवार को कंगना शादी की रस्मों में हिस्सा लेकर परिवार के साथ मस्ती की और धाम का भी आनंद लिया। उन्होंने यहां पर अपनी माता और बहन के साथ भाई को हल्दी लगाई। कंगना और घर की सभी महिलाओं ने शादी के मंगल गीत भी गाए। इस दौरान डीजे पर जमकर मस्ती की और कंगना को खूब ठुमके लगाते हुए देखा गया।

कंगना ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि रंगोली की शादी के करीब एक दशक बाद घर में खुशियां आई हैं। सभी बहुत खुश हैं। वह बता नहीं सकतीं कि इतने साल बाद घर में शादी का जश्न है। घर में तीन शादियां हैं। वह इन सभी शादी समारोह में शामिल होंगी। चचेरे भाई की शादी के बाद 15 नवंबर को कंगना के सगे भाई की शादी है। इसके अलावा रिश्तेदारी में भी एक शादी है।

chat bot
आपका साथी