कमरूनाग जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, 13 घायल

के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप में सवार चालक समेत सभी 13 श्रद्धालु जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल थी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 06:17 PM (IST)
कमरूनाग जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, 13 घायल
कमरूनाग जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, 13 घायल

सहयोगी, गोहर : जिला मंडी के गोहर उपमंडल के कमरूनाग जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप सरोआ के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे जीप में सवार चालक समेत सभी 13 श्रद्धालु घायल हो गए। वाहन में अधिकतर महिलाएं शामिल थी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल गोहर और मेडिकल कालेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। यह सभी सदस्य एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। यह कमरूनाग जातर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेफल गांव के लोग रविवार सुबह जीप में सवार होकर देव कमरूनाग के दर्शन के लिए जा रहे थे। कुकड़ीगलू होते हुए जीप करीब आठ बजे सरोआ के निकट पहुंची तो तीखे मोड़ पर चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। इससे जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में जीप सवार सभी 12 श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि चालक को चोटें लगी हैं। वहां से गुजर रहे वाहनों से उतरकर लोगों ने घायलों को क्षतिग्रस्त जीप से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल गोहर पहुंचाया गया। इनमें विमला देवी, हर्षा देवी, कला देवी, डिपल, माया देवी, चंपा देवी, गीतांजली, जितेंद्रा देवी, लक्ष्मी देवी, मनीष कुमार, रीता देवी व सनी शामिल है। गंभीर रूप से घायल विमला देवी, माया देवी, जितेंद्रा कुमारी, मनीष कुमार, रीता देवी और सनी को गोहर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोहर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. ललित गौतम ने बताया कि अस्पताल में छह लोगों का इलाज किया जा रहा है। अन्यों को रेफर कर दिया गया है। जीप चालक को आंशिक रूप में चोटें आई हैं। सभी को सिर, बाजू, टांगों व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। प्रशासन की ओर से गोहर में उपचाराधीन छह घायलों को 15-15 सौ रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। गोहर पुलिस थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी नारायण लाल ने बताया कि चालक के खिलाफ गाड़ी लापरवाही से चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी