सबसे ऊंच मतदान केंद्र टशीगंग में 73.46 फीसद मतदान

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में शाम तक 67 प्रतिशत वोटिग हो गई है7 यहां पर कुल 49 वोटर में से 33 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि चुनावी डयूटी पर आए 33 के करीब कर्मचारियेां ने भी अपना वोट इसी बूथ पर डाला है। दुनिया के सबसे ऊंचे टशीगंग मतदान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:33 AM (IST)
सबसे ऊंच मतदान केंद्र टशीगंग में 73.46 फीसद मतदान
सबसे ऊंच मतदान केंद्र टशीगंग में 73.46 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, मनाली : दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 73.46 प्रतिशत वोटिग हुई है। यहां पर कुल 49 वोटर में से 36 ने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि चुनावी ड्यूटी पर आए 33 कर्मचारियों ने भी इसी बूथ पर वोट डाला। टशीगंग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर है। केंद्र में कुल 49 मतदाता हैं। इसमें 29 पुरुष व 20 महिलाएं हैं। इतनी ऊंचाई पर यह मतदान केंद्र पहली बार मतदाताओं के लिए तैयार किया गया है। पहले यह मतदान केंद्र कम ऊंचाई वाले सामुदायिक भवन में था। पिछली बरसात में सामुदायिक भवन क्षतिग्रस्त हो गया था। अब इसे राजकीय प्राथमिक स्कूल टशीगंग के भवन में स्थापित किया गया है। यहां लोगों ने पारंपरिक परिधानों में पोलिग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही यहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों सहित अन्यों को सम्मानित भी किया।

एसडीएम केलंग ने बताया कि टशीगंग में मतदान प्रक्रिया जारी है और अभी तक 65 प्रतिशत मतदान इस बूथ पर हो चुका है।

chat bot
आपका साथी