बारिश से साढ़े चार करोड़ पानी

जन स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग को करीब साढ़े चार करोड़ की चपत लगी है। कई स्थानों पर पेयजल व ¨सचाई योजनाओं की मशीनरी व स्त्रोतों समेत सड़कों को नुकसान पहुंचा है। अठारह कच्चे मकान भी बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। अधिकतर नुकसान सरकाघाट व धर्मपुर क्षेत्र में हुआ है। जिला प्रशासन ने फील्ड से रिपोर्ट मांगी है। जिला में बारिश से ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:23 PM (IST)
बारिश से साढ़े चार करोड़ पानी
बारिश से साढ़े चार करोड़ पानी

संवाद सहयोगी, मंडी : जिला में दो दिन हुई बारिश से ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की चपत लगी है। कई स्थानों पर पेयजल व ¨सचाई योजनाओं की मशीनरी व स्रोतों सहित सड़कों को नुकसान पहुंचा है। 18 कच्चे मकान व 16 गोशालाएं भी बारिश की भेंट चढ़ी हैं। अधिकतर नुकसान सरकाघाट व धर्मपुर में हुआ है। जिला प्रशासन ने फील्ड से रिपोर्ट मांगी है। ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को 1.47 करोड़ का नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर योजनाओं की लाइनें टूट गई है। लोक निर्माण विभाग को दो दिनों में सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा है। नदी नालों में आई बाढ़ के कारण सड़कें बह गई हैं। 2.76 करोड़ रुपये की लोक निर्माण विभाग को चपत लगी है। बल्ह सुंदरनगर, गोहर, करसोग क्षेत्र में नुकसान नहीं हुआ है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिलेभर से नुकसान का आकलन करने के लिए सभी एसडीएम को आदेश दिए हैं। प्रभावितों को नियमानुसार मदद प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी