मंडी-कटौला बजौरा मार्ग पर मलबा दे रहा हादसे को न्योता

मंडी कटौला बजौरा मार्ग पर संदोआ से मरोगी तक जगह-जगह बरसात के दौरान हुए भूस्खलन का मलबा अब भी सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इससे यातायात बाधित हो रहा है। कई जगह तीखे मोड़ों पर मलबे के कारण कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग मलबा हटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गुरदेव शर्मा का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण का काम कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को मलबा हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 02:41 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 02:41 PM (IST)
मंडी-कटौला बजौरा मार्ग पर मलबा दे रहा हादसे को न्योता
मंडी-कटौला बजौरा मार्ग पर मलबा दे रहा हादसे को न्योता

सहयोगी, कटौला : मंडी-कटौला-बजौरा मार्ग पर संदोआ से मरोगी तक जगह-जगह बरसात के दौरान हुए भूस्खलन का मलबा अब भी सड़क किनारे पड़ा है, इससे यातायात बाधित हो रहा है। कई जगह तीखे मोड़ों पर मलबे के कारण कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग मलबा हटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गुरदेव शर्मा का कहना है सड़क का विस्तारीकरण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को मलबा हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी