22 लाख की ठगी का आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजा

संवाद सहयोगी सुंदरनगर निहरी क्षेत्र में 22 लाख की ठगी के आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 08:43 PM (IST)
22 लाख की ठगी का आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजा
22 लाख की ठगी का आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजा

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : निहरी क्षेत्र में 22 लाख की ठगी के आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले बीएसएल थाना पुलिस ने आरोपित को शिमला से गिरफ्तार करने के बाद उसे सात सितंबर को सात दिन और उसके बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपित मोहन लाल ने पीड़ित व्यक्तियों से राशि लेने और उसे खर्च करने की बात कबूल की है।

निहरी क्षेत्र के कथावाचक जितेंद्र कुमार ने आरोपित मोहन लाल पर उसके और अन्य छह लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था। आरोपित ने स्वयं को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का पीए बताकर ठगी को अंजाम दिया था। नौकरी मिलने की लालसा में जितेंद्र कुमार ने मोहन लाल को किस्तों में कुल 14.70 लाख रुपये दिए थे। जितेंद्र के अतिरिक्त हिमाचल ग्रामीण बैंक रोहांडा की शाखा में कार्यरत आशीष कुमार ने 2.17 लाख रुपये दिए थे। हालांकि आशीष ने बाद में अपनी राशि वापस मिलने की बात कहते हुए मामले से अपना नाम वापस ले लिया था। जितेंद्र के अनुसार आरोपित मोहन लाल ने मांहूनाग निवासी महेंद्र कुमार से 50000, द्रंग निवासी करताप सिंह से एक लाख, निरमंड निवासी शेर सिंह से 2.70 लाख और सोलन जिला के सीता व मदन लाल से 6.50 लाख रुपये लिए थे। बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी