फिजा मिस व शिवम चुने मिस्टर फ्रेशर

अभिलाषी यूनिवर्सिटी के अभिलाषी आयुर्वेदिक कालेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में बीएएमएस के नए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें मेहरू फिजा अंसारी को मिस फ्रेशर और शिवम को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कोमल मिस और शाहिद कुरैशी मिस्टर पर्सेनेलिटी बने। सीसीआईएम मेंबर डॉ. अशोक श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 04:01 PM (IST)
फिजा मिस व शिवम चुने मिस्टर फ्रेशर
फिजा मिस व शिवम चुने मिस्टर फ्रेशर

सहयोगी, गोहर : अभिलाषी यूनिवर्सिटी के अभिलाषी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में बीएएमएस के नए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें मेहरू फिजा अंसारी को मिस फ्रेशर और शिवम को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कोमल मिस और शाहिद कुरैशी मिस्टर पर्सेनेलिटी बने। सीसीआइएम मेंबर डॉ. अशोक शर्मा ने फ्रेशर पार्टी मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों मे संस्थान चलाना आसान काम नहीं है लेकिन अभिलाषी ग्रुप की मैनेजमेंट ने पांच साल में प्रदेश के भीतर आयुर्वेद का एक बहुत ही अच्छा, शानदार और महत्वपूर्ण संस्थान खड़ा किया है। उन्होंने बेहतर सुविधाओं के साथ संस्थान चलाने के लिए अभिलाषी मैनेजमेंट की प्रशंसा की। डॉ. अशोक शर्मा ने आयुर्वेद को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे 1100 से ज्यादा स्वास्थ्य संस्थान दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और आयुर्वेद का स्वास्थ्य के क्षेत्र मे विशेष योगदान है। पिछले साल प्रदेश मे आयुर्वेद की ओपीडी 52 लाख के करीब पंहुची है। फ्रेशर पार्टी में देश की सबसे युवा प्रधान तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मानों से सम्मानित हो चुकी जबना चौहान ने भी छात्रों को संबोधित किया। इससे पहले अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी, एमडी डॉ. ललित अभिलाषी और संस्थान के डीन डॉ. डीके मिश्रा ने मुख्यातिथि समेत आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर जीनियस एजूकेशन सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. नर्बदा, अभिलाषी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एएस गुलेरिया, रजिस्ट्रार कपिल कपूर और कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. प्रोमिला, अभिलाषी ग्रुप के सचिव नरेंद्र कुमार, नीलम कुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी