पंडोह में पंचकर्म हट व योग केंद्र का शिलान्यास

मंडी के पंडोह में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने पंचकर्म हट एवं योग केंद्र का शिलान्यास किया है।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 12:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 12:14 PM (IST)
पंडोह में पंचकर्म हट व योग केंद्र का शिलान्यास

मंडी : कुल्लू व मनाली की तरफ जा रहे पर्यटकों को योग व पंचकर्म से जोडऩे की आज हिमाचल प्रदेश में एक बड़ी पहल हुई है। मंडी के पंडोह में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने पंचकर्म हट एवं योग केंद्र का शिलान्यास किया है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक पोषण जन्य विकार अनुसंधान संस्थान मंडी के माध्यम से यहां 12 पंचकर्म हट व योग केंद्र बनेंगे। इस पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इस मौके पर श्रीपद नाइक ने कहा कि आज के दौर में आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा का एक अपना स्थान है। ऐसे में यहां इस केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि लोग प्रकृति के बीच में ही योग व पंचकर्म का लाभ ले सकें। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा व आयुर्वेदिक मंत्री कर्ण ङ्क्षसह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी