औट में नौजवान सभा का फोरलेन कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

भारत की जनवादी नौजवान सभा और पनारसा इकाई द्वारा एफकॉन कंपनी औट बनाला के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में फोरलेन प्रभावित परिवारों से युवाओं ने हिस्सा लिया। किरतपुर-मनाली फोरलेन में काम कर रही है एफकॉन कंपनी पिछले 1 वर्ष से कार्य कर रही है, लेकिन प्रभावितों को रोजगार दे पाने में असफल रही है। नौजवान सभा ने मांग की है कि औट और पनारसा के आसपास के लोगों को रोजगार नहीं दिया है। जिन परिवारों की जमीनें, होटल,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:45 PM (IST)
औट में नौजवान सभा का फोरलेन कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन
औट में नौजवान सभा का फोरलेन कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मंडी : भारत की जनवादी नौजवान सभा और पनारसा इकाई की ओर से एफकॉन कंपनी औट बनाला के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में फोरलेन प्रभावित परिवारों के युवाओं ने हिस्सा लिया। कीरतपुर-मनाली फोरलेन में एफकॉन कंपनी एक वर्ष से कार्य कर रही है, लेकिन प्रभावितों को रोजगार दे पाने में असफल रही है। नौजवान सभा ने मांग की है कि औट और पनारसा के आसपास के लोगों को रोजगार नहीं दिया है। जिन परिवारों की जमीनें, होटल, घर व दुकानें इत्यादि फोरलेन में गए हैं, उन्हें रोजगार नहीं दिया दा रहा है। सरकार की ओर से 70 फीसद स्थानीय लोगों को रोजगार की बात की गई है, लेकिन यह लागू नहीं है। प्रदेश सरकार अपने चहेतों को रोजगार दे रही है, जो प्रभावितों के साथ खिलवाड़ है। आम लोगों को कोई भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। नौजवान सभा ने जल्द प्रभावितों को रोजगार की मांग की है। एफकॉन कंपनी बनाला ऑफिस के एचआर ने आश्वासन दिया है कि मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा जिला सचिव सुरेश सरवाल और पनारसा इकाई संयोजक प्रेम जसवाल सह संयोजक दीनानाथ नवीन कुमार, हंसराज, जगत राम, घनश्याम, किशन चंद, विनोद दिनेश, राजेश, चेतराम, तारा चंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी