पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार

देश विद्युत वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को शाढ़ाबाई में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बीके सूद द्वारा की गई। इस मौके पर पेंशनर्स की विभिन्न मांगों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 03:54 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:22 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार
पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार

संवाद सहयोगी, कुल्लू : प्रदेश सरकार 2003 से बंद की गई पेंशन को शीघ्र बहाल करे। विद्युत बोर्ड में स्टाफ की कमी दूर की जाए। विद्युत वेलफेयर एसोसिएशन की शाढ़ाबाई में रविवार को हुई बैठक में इन मांगों के लिए आवाज उठाई गई। प्रदेश अध्यक्ष बीके सूद ने कहा कि उन्होंने कहा कि 2003 से पहले के सभी पेंशनर्स को पेंशन की सुविधा मिल रही है। इसके बाद के पेंशनर्स को इस सुविधा वंचित रखना गलत है। वर्तमान में विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की कमी से जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले काफी लंबे अरसे से पेंशनर्स विद्युत भत्ते की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 65, 70 व 75 वर्ष आयु पूरी करने वाले पेंशनर्स को पांच-10 व 15 फीसद अतिरिक्त पेंशन को मूल पेंशन के साथ समायोजित किया जाए। बोर्ड के विघटन के प्रयास सही नहीं है। इस अवसर पर कुल्लू जिला के अध्यक्ष एसएल क्रोफा, प्रेस सचिव अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी