खर्च के ब्‍योरे में गड़बड़ी पर रामस्‍वरूप व आश्रय शर्मा को निर्वाचन विभाग का नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब

निर्वाचन विभाग ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा व बसपा के सेस राम को नोटिस थमाया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 10:32 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 10:41 AM (IST)
खर्च के ब्‍योरे में गड़बड़ी पर रामस्‍वरूप व आश्रय शर्मा को निर्वाचन विभाग का नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
खर्च के ब्‍योरे में गड़बड़ी पर रामस्‍वरूप व आश्रय शर्मा को निर्वाचन विभाग का नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
मंडी, जेएनएन। निर्वाचन विभाग ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा व बसपा के सेस राम को नोटिस थमाया है। तीनों प्रत्‍याशियों की ओर से दिए खर्च के ब्‍योरे में गड़बड़ पाई गई है। व्यय रजिस्टर का मिलान न होने पर निर्वाचन विभाग ने यह कार्रवाई की है। निर्वाचन विभाग ने पूछा है दो दिन में सही आंकड़ा पेश करें।

इसके अलावा व्यय की जानकारी न देने पर इसी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी देवराज भारद्वाज, निर्दलीय गुमान सिंह व घनश्याम ठाकुर को भी नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी