दिव्यांगों तक पहुंचे सुविधाओं की जानकारी : सैनी

संयुक्त क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:20 AM (IST)
दिव्यांगों तक पहुंचे सुविधाओं की  जानकारी : सैनी
दिव्यांगों तक पहुंचे सुविधाओं की जानकारी : सैनी

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : संयुक्त क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र सुंदरनगर ने धर्मशाला में कार्यशाला का आयोजन किया। इसका आयोजन चिकित्सकों व प्रशासकों के लिए किया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी मनजीत सिंह सैनी ने दिव्यांगों तक सुविधाएं पहुंचाने का आह्वान किया। सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दिव्यांगताओं के प्रकार, उनकी रोकथाम, पहचान एवं सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में प्रदेश के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के समापन पर मुख्य अतिथि डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डॉ. विकम कटोच, सीआरसी सुंदरनगर के भौतिक चिकित्सा प्रवक्ता प्रदीप, शिक्षक नीलम सैनी व अनुदेशक व प्रबंधक शक्ति सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी