शिमला रैली में जाएंगे एक हजार अनुबंध शिक्षक

4 वर्ष की अनुबंध सेवाओं के पूर्ण किए जाने पर भी प्रदेश सरकार द्वारा नियमित न करने पर शिमला स्थित सचिवालय में 15 जनवरी को राज्य स्तरीय मांग रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मंडी के सराज, सरकाघाट, जोगेंद्र नगर, करसोग, सुंदरनगर आदि ब्लाक से करीब एक हजार अनुबंध शिक्षक भाग लेंगे। संघके जिला महासचिव पवन नायक ने कहा कि प्रदेश के विविध क्षेत्रों में करीब 5000 अनुबंध एवं 136

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 04:48 PM (IST)
शिमला रैली में जाएंगे एक हजार अनुबंध शिक्षक
शिमला रैली में जाएंगे एक हजार अनुबंध शिक्षक

सहयोगी नेरचौक : हिमाचल प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ (पीटीए) के चार वर्ष की अनुबंध सेवाओं के पूर्ण किए जाने पर भी प्रदेश सरकार द्वारा नियमित न करने पर शिमला स्थित सचिवालय में 15 जनवरी को राज्यस्तरीय मांग रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मंडी के सराज, सरकाघाट, जोगेंद्रनगर, करसोग, सुंदरनगर आदि ब्लॉक से करीब एक हजार अनुबंध शिक्षक भाग लेंगे। संघ के जिला महासचिव पवन नायक ने कहा प्रदेश के विविध क्षेत्रों में करीब 5000 अनुबंध एवं 1368 पीटीए अध्यापक 13 वर्ष से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी