'भ्रष्टाचार रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम'

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केशव नायक ने कहा कि भाजपा ने आतंकवाद, भ्रष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:50 PM (IST)
'भ्रष्टाचार रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम'
'भ्रष्टाचार रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम'

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केशव नायक ने कहा कि भाजपा ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार व महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था, लेकिन न तो आतंकवाद का कोई खात्मा हुआ और न ही भ्रष्टाचार देश में रूका। बुधवार को सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सांसद रामस्वरूप मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कोई बड़ी योजना लाने में नाकामयाब रहे हैं। सांसद केंद्र की योजनाओं में युवाओं को रोजगार देने में भी विफल साबित हुए। द्रंग में नमक की खान को लेकर भी दावे हवा साबित हुए हैं। उनके गृहक्षेत्र 1926 में बनी पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलवे लाइन बदहाली पर आंसू बहा रही है। केंद्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की हालत खराब है लेकिन सांसद इसको लेकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व सरकार के कार्यकाल में मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर मेडिकल कॉलेज के रूप में एक बड़ी सौगात दी गई थी ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले परंतु अफसोस की वहां पर प्रदेश सरकार अब तक ओपीडी की सुविधा तक भी शुरू नहीं करवा पाई है। उल्टा नोटबंदी जैसे जनता को परेशान करने वाले निर्णय लिए गए जिसके लिए देश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। केंद्र सरकार का राफेल डील को लेकर अनुबंध की शर्तो को नजरअंदाज किया गया। इससे देश को 25 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। जब तक प्रधानमंत्री राफेल डील को लेकर संसद में इसको लेकर अवगत नहीं करवाते तब तक कांग्रेस ब्लॉक स्तर तक सड़कों पर उतरेगी और इसका विरोध करेगी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान, प्रदेश सचिव ललित चौधरी, नगर परिषद पार्षद नरेश सेन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी