सामुदायिक भवन बने शराबियों के अड्डे

संवाद सहयोगी सरकाघाट उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत मसेरन के भटोह व छेक बालहड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:02 PM (IST)
सामुदायिक भवन बने शराबियों के अड्डे
सामुदायिक भवन बने शराबियों के अड्डे

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत मसेरन के भटोह व छेक बालहड़ा गांव के लिए संयुक्त रूप से दो सामुदायिक भवन नौ साल से अधूरे हैं। इनका शिलान्यास विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने 2011 में किया था, लेकिन यह भवन आज तक तैयार नहीं है।

अधूरे निर्माण के चलते यह भवन अब शराबियों और जुआरियों के लिए अड्डा बन गया है। निर्माण कार्य के पूरा न होने से इन गांवों के लोगों को कोई लाभ नहीं हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा, ओम चंद, जयपाल, सूबेदार बंशी राम वर्मा, महेंद्र, रोशन, ओम चंद, कमलेश कुमार, राम चंद, रतन चंद, हंसराज, रंगीला राम, अमरू राम, देशराज, अजय कुमार, तनु, शशि, जगदीश ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने दस लाख रुपये खर्च कर इन दोनों भवनों का अधूरा निर्माण कार्य करके लावारिस छोड़ दिया है। अगर दो माह के अंदर इन भवनो का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे मुख्यमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

उधर, इस बारे में जब खंड विकास अधिकारी गोपालपुर त्रिवेंद्र चौनोरिया ने बताया कि भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है और सरकार से अतिरिक्त बजट की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी