जयराम 12 व 13 को सराज दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 व 13 सितंबर को सराज का दौरा करेंगे, मुख्यमंत्री वहां 8 करोड़ की लागत से तैयार पेयजल योजना का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 01:42 PM (IST)
जयराम 12 व 13 को सराज दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात
जयराम 12 व 13 को सराज दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात

थुनाग, जेएनएन। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 व 13 सितंबर को क्षेत्र का दौरा करेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सराज को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। 12 सितंबर को लंबाथाच नलवाड़ मेले का समापन करेंगे। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा दौरे के दौरान 12 व 13 को कुछ विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें टूरिस्ट कल्चर सेंटर का भूमि पूजन प्रस्तावित है, जो 25 करोड़ की लागत से जंजैहली के ढीम कटारू में बनने जा रहा है।

इसके अलावा करीब 8 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास कर सकते हैं। इससे जंजैहली घाटी की 4 से 6 पंचायतों के अनुसूचित जाति के आठ गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। थुनाग बाजार में 6 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली एक सुरक्षा दीवार का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थुनाग में फायर चौकी, बगस्याड़ में लोक निर्माण विभाग के उपमंडल कार्यालय व जंजैहली में मंडल कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। जंजैहली में ही मंडल कार्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे। थुनाग स्कूल भवन का शिलान्यास, साइंस लैब, जंजैहली व सगलवाड़ा के स्कूल भवन का शिलान्यास, जरोल-झुगांद सड़क का शिलान्यास भी प्रस्तावित है।

chat bot
आपका साथी