जीत से 91 रन दूर मेजबान हिमाचल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चल रही अंडर-23 सीके नायडू क्रिकेट ट्राफी के मैच में मेजबान हिमाचल जीत से केवल 91 रन दूर है और टीम के पास छह विकेट और पूरा एक दिन शेष है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:29 PM (IST)
जीत से 91 रन दूर मेजबान हिमाचल
जीत से 91 रन दूर मेजबान हिमाचल

सीके नायडू ट्राफी

दूसरी पारी में रेलवे ने 214 रन बनाकर ली 217 रन की बढ़त

जागरण संवाददाता, धर्मशाला :

धर्मशाला में अंडर-23 सीके नायडू क्रिकेट ट्राफी के मुकाबले में मेजबान हिमाचल जीत से 91 रन दूर है और टीम के पास छह विकेट और पूरा एक दिन शेष है। मैच के तीसरे दिन रेलवे टीम ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 22 रनों से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान अवजीत ¨सह के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया।

अवजीत ने सात छक्के व 10 चौकों की मदद से 106 रनों की शतकीय पारी खेली। रेलवे ने दूसरी पारी में 214 रन बनाए और इस तरह उसे पहली पारी के तीन रन मिलाकर 217 रन की बढ़त हासिल हुई। इसमें सहिम हसन ने 11, मोहम्मद इरफान 39, मयंक ¨सह 10, द्रुशांत सोनी 8, दिनेश मोर व करण शर्मा ने 6-6 रन बनाए। हिमाचल की गेंदबाजी में अर्पित गुलेरिया ने 15 ओवर में 54 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए।

जीत के लिए मिले 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने एवं दूसरी पारी खेलने उतरी हिमाचल की अच्छी शुरुआत हुई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 35 ओवरों में चार विकेट खोकर 127 रन जोड़ लिए हैं। इसमें आरआइ ठाकुर 18, एसआर पुरोहित 40 और एए वालिया ने नाबाद 33 रन बनाए हैं। मैच के अंतिम दिन मेजबान हिमाचल को जीत के लिए 91 रनों की दरकार है, जबकि टीम के पास छह विकेट अभी शेष है।

chat bot
आपका साथी