उतरशाला स्कूल में होनहार बच्चे किए सम्मानित

संवाद सहयोगी, पद्धर/कटौला : उतरशाल वैली पब्लिक स्कूल कटौला में वाíषक समारोह में नायब तहस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 07:47 PM (IST)
उतरशाला स्कूल में होनहार बच्चे किए सम्मानित
उतरशाला स्कूल में होनहार बच्चे किए सम्मानित

संवाद सहयोगी, पद्धर/कटौला : उतरशाल वैली पब्लिक स्कूल कटौला में वाíषक समारोह में नायब तहसीलदार पीसी कौंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका बीना ठाकुर ने वाíषक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यतिथि ने कहा कि वाíषक समारोह में विद्यार्थियों को साल भर की गई कड़ी मेहनत का सारांश मिलता है। उन्होंने विद्याíथयों से अपने माता-पिता और गुरुजनों का करने का आह्वान किया। इस मौके पर मेधावी बच्चों में शामिल एलकेजी की अन्या, निखिल, सैन्या हुसैन, लक्की। यूकेजी के यश, लक्षीता, उमा, आदित्य कटोच। पहली कक्षा की तनीषा, चेतन ठाकुर, ¨डपल ठाकुर, मुनीश। दूसरी कक्षा की महिमा, अमनदीप, हिमानी। तीसरी की कृतिका, हिमांशु वशिष्ट, यशु ठाकुर। चौथी कक्षा की आस्था, विवेक, पीयूष राणा, दिवांश ठाकुर। पांचवी की सौंदर्या श्री, कशिश, पुष्कर। छठी की अंशिता बुधाथोकी, दिवांश, दामिनी। सातवीं के नवजोत, प्रताप ¨सह, हर्षित, निर्मला ठाकुर। आठवीं की स्वाति ठाकुर, प्रीति और रोहित कुमार को पुरस्कार से नवाजा गया। बेहतर अनुशासन का खिताब रितिका, चिया, नाजिम, महिमा, तनीषा, सक्षम, मोहम्मद रियाज, मानस, नैना शर्मा, अश्वनी, मीनाक्षी, सृष्टि, सौंदर्या श्री, रोहित, वर्षा, कात्यायनी शर्मा, कशिश, पलक, रोहित, साहिल और वरुण के नाम रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन रोशन लाल, सपना गुलेरिया, मनोज वैद्य, वसंत ¨सह और कृष्ण चंद परमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी