भुंतर-चंडीगढ़ के बीच आज से शुरू होगी हवाई उड़ान

संवाद सहयोगी, कुल्लू : भुंतर-चंडीगढ़ के बीच शुक्रवार से एक बार फिर एयर इंडिया की हवाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 08:08 PM (IST)
भुंतर-चंडीगढ़ के बीच आज से शुरू होगी हवाई उड़ान
भुंतर-चंडीगढ़ के बीच आज से शुरू होगी हवाई उड़ान

संवाद सहयोगी, कुल्लू : भुंतर-चंडीगढ़ के बीच शुक्रवार से एक बार फिर एयर इंडिया की हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी। हालांकि यह तभी संभव है यदि चंडीगढ़ में सुबह के समय घने कोहरे ने एयर ट्रैफिक का रास्ता न रोका और दूसरा भुंतर में बारिश या मौसम खराब न हो।

भुंतर-चंडीगढ़ के बीच चल रही एयर इंडिया की एटीआर 72 हवाई उड़ान की रफ्तार पर 24 दिन से पूरी तरह से ब्रेक लगी हुई थी। आधिकारिक तौर पर 17 दिसंबर से 10 जनवरी तक भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा बंद थी। अब 11 जनवरी से एक बार फिर से यह हवाई उड़ान शुरू होने जा रही है। सर्दी के मौसम में चंडीगढ़ में भारी कोहरा होने से जहां लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कत पेश आती है, वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम रहती है कि कई बार उड़ानें रद करनी पड़ती हैं। इसी समस्या के मद्देनजर एयर इंडिया ने 17 दिसंबर से 10 जनवरी तक भुंतर से चंडीगढ़ के बीच हवाई उड़ान न करवाने का निर्णय लिया था।

हवाई अड्डा प्राधिकरण भुंतर के निदेशक एए अंसारी का कहना है शुक्रवार से नियमित रूप से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी