कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग में खरीद में गड़बड़ी के आरोप लगाकर कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:04 PM (IST)
कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

जागरण टीम, गोहर/सरकाघाट/करसोग : स्वास्थ्य विभाग में खरीद में गड़बड़ी के आरोप लगाकर सरकाघाट, करसोग और नाचन कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में प्रर्दशन किया।

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है। इसलिए इस मामले में मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं, सरकाघाट में पूर्व मंत्री रंगीला राम राव और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन वर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उधर, करसोग के ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया कि ज्ञापन में देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की रोकथाम के लिए मांग की गई है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनसा राम, प्रदेश सेवादल उपाध्यक्ष संतराम धीमान, ब्लॉक समिति अध्यक्ष चमेलू देवी कश्यप, जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान, पूर्व पीसीसी सदस्य महेश राज, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूप लाल, कमला वर्मा, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, एनएसयूआइ अध्यक्ष रित्विक पवन, रंगीला नेगी, देश राज, तिलक शर्मा व पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी