पहले मिलेगी मोहलत, गृहकर न दिया तो नपेंगे

नगर परिषद जोगेंद्रनगर ने गृहकर न देने वाले 200 परिवारों को नोटिस देने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:20 AM (IST)
पहले मिलेगी मोहलत, गृहकर न दिया तो नपेंगे
पहले मिलेगी मोहलत, गृहकर न दिया तो नपेंगे

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : नगर परिषद जोगेंद्रनगर ने गृहकर न देने वाले 200 परिवारों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। रिकॉर्ड खंगालकर ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है जिन्होंने गृहकर नहीं दिया है। डिफाल्टरों को पहले नोटिस के माध्यम से गृहकर जमा करवाने की मोहलत दी जाएगी। इसके बावजूद गृहकर जमा न करवाने पर कार्रवाई होगी।

जोगेंद्रनगर के निवासियों ने लंबे समय से गृहकर का भुगतान नहीं किया है। शहरवासियों को नगर परिषद के 56 लाख रुपये का भुगतान करना है। गृहकर जमा न होने से नगर परिषद की परेशानी बढ़ गई है। यही कारण है कि लापरवाह शहरवासियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले गार्बेज शुल्क अदा न करने वाले करीब 400 लोगों को नगर परिषद की ओर से नोटिस दिए जा चुके हैं।

नगर परिषद जोगेंद्रनगर के सात वार्डो के चिह्नित 1700 परिवारों में से 1500 परिवारों ने नियमित गृहकर नगर परिषद के खाते में जमा करवाया है। अधिकांश उपभोक्ताओं को शहरी विकास निदेशालय की ओर से दी गई छूट के तहत भी गृहकर जमा करवाने का आह्वान किया गया था। इसके बावजूद गृहकर न देने वालों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है।

----------- नगर परिषद जोगेंद्रनगर में 56 लाख रुपये से अधिक का गृहकर लंबे अरसे से लंबित है। उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर गृहकर जमा करवाने के लिए कहा जाएगा।

बीएस ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी