द्रुब्बल स्वास्थ्य केंद्र की एएमओ समेत 81 संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:55 PM (IST)
द्रुब्बल स्वास्थ्य केंद्र की एएमओ समेत 81 संक्रमित
द्रुब्बल स्वास्थ्य केंद्र की एएमओ समेत 81 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वीरवार को स्वास्थ्य केंद्र द्रुब्बल की आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी समेत कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले आए हैं। 23 लोग बुधवार के लंबित सैंपल

से पॉजिटिव पाए गए हैं। 23 मामले रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) व 35 आरटीपीसीआर जांच से आए हैं। जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 700 तक पहुंच गई है।

धर्मपुर हलके के संधोल क्षेत्र के बैरी में सात, जमुला में चार व दतवाड़ में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सुंदरनगर उपमंडल के धनोटू में दो, रामपुर में एक, बल्ह के स्यांह में दो व खखरियाना में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। सरकाघाट हलके के जडारू में दो, पटडीघाट में एक,करसोग उपमंडल के भंथल व बरल में चार, मंडी के बरल बरोटी में छह, जोगेंद्रनगर चिमाणू में चार, नाचन हलके चच्योट में आठ व सराज के थुनाग में लोगों कोरोना की चपेट में आए हैं। मंडी शहर के थनेहड़ा, भगवाहण, जेलरोड व अप्पर समखेतर में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 142 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले आने की पुष्टि की है।

------------

1,90,847 लोगों का टीकाकरण

जिले में अभी तक फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मिलाकर 1,90,847 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। वीरवार को 3750 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन दी गई। इनमें 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के 2274 लोग शामिल हैं। 86,056 वरिष्ठजनों को पहली, 5051 को दूसरी व 45 वर्ष से ऊपर के 66,803 लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी