जोगेंद्रनगर में 78 पेयजल उपभोक्ताओं को नोटिस

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर जलशक्ति विभाग जोगेंद्रनगर ने लंबित पानी के बिल का भुगतान न करने पर 7

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:17 PM (IST)
जोगेंद्रनगर में 78 पेयजल उपभोक्ताओं को नोटिस
जोगेंद्रनगर में 78 पेयजल उपभोक्ताओं को नोटिस

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जलशक्ति विभाग जोगेंद्रनगर ने लंबित पानी के बिल का भुगतान न करने पर 78 उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए हैं। लाखों रुपये के भुगतान पर कुंडली जमाए बैठे उपभोक्ताओं पर विभाग ने सख्ती दिखाकर जल्द बिलों के भुगतान का आदेश जारी किया है। इसके अलावा उपभोक्ताओं से पानी के डिजिटल मीटर जल्द लगवाने का आग्रह किया है।

जल शक्ति विभाग के शहरी क्षेत्र में ही चार लाख से अधिक का भुगतान लंबित है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लंबित भुगतान को वसूलने के लिए डिवीजन स्तर पर विशेष अभियान शुरू किया है।

शहरी क्षेत्र के 1279 पेयजल उपभोक्ताओं सहित ग्रामीण क्षेत्र के करीब सात हजार पेयजल उपभोक्ताओं के भी लंबित पानी के बिलों की समीक्षा के आदेश जारी हुए हैं। चौंतड़ा सब डिवीजन के करीब 68 सौ पेयजल उपभोक्ताओं और लडभड़ोल क्षेत्र के करीब दस हजार पेयजल उपभोक्ताओं के लंबित बिलों की समीक्षा पर भी अधिकारी सजग हुए हैं।

-------------

जोगेंद्रनगर शहर के 78 पेयजल उपभोक्ता से लंबित पानी के बिलों की अदायगी के लिए नोटिस थमाए गए हैं। आदेशों की अवहेलना पर विभाग नियमों की तहत कार्रवाई होगी। पानी के डिजिटल मीटर न लगाने वालों पर भी कार्रवाई जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

-एसके नाग सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग जोगेंद्रनगर।

-----------

जलशक्ति विभाग के तीन सब डिवीजनों के लंबित पानी के बिलों की समीक्षा के साथ-साथ बकाया राशि वसूलने का भी फरमान कार्यालय से जारी किया गया है।

बीएम गोयल, अधिशाषी अभियंता, जलशक्ति विभाग चौंतड़ा।

chat bot
आपका साथी