सरकाघाट में बिजली की नंगी तार की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला की मौत

धर्मपुर के द्रुमन गाँव की 75 वर्षीय महिला द्रुमती देवी पत्‍नी दौलतराम डाकघर गियून की बिजली की नंगी तार की चपेट में आने से मौत हो गई है

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 11:53 AM (IST)
सरकाघाट में बिजली की नंगी तार की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला की मौत
सरकाघाट में बिजली की नंगी तार की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला की मौत

सरकाघाट,जेएनएन। उपमंडल धर्मपुर के द्रुमन गाँव की 75 वर्षीय महिला द्रुमती देवी पत्‍नी दौलतराम डाकघर गियून की बिजली की नंगी तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि द्रुमती देवी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी। वो इसी कारण रात को बिना बताए घर से भारी बारिश में निकल गई। थोड़ी दूर चलने पर वो रास्ते में आंधी तूफान के कारण बिजली की टूटी हुई तार की चपेट में आ गई और बिजली का करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

जब बारिश बंद होने के साथ उसके परिवार वाले उसे ढूंढने निकले तो घर से थोड़ी दूर रास्ते में बिजली की तार की चपेट में आकर पड़ी हुई थी।परिवार वालों ने शोर मचाया और गांव के लोग भी वहाँ पहुच गए और उन्होंने बिजली विभाग को लाइट बंद करने को कहा और पुलिस को भी घटना के बारे में सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पँहुच गई और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी