सरकाघाट में छह फायर वाचर तैनात

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : सरकाघाट उपमंडल में वन विभाग ने गर्मी के सीजन में वन संपदा को आग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 04:44 PM (IST)
सरकाघाट में छह फायर वाचर तैनात
सरकाघाट में छह फायर वाचर तैनात

संवाद सहयोगी, सरकाघाट : सरकाघाट उपमंडल में वन विभाग ने गर्मी के सीजन में वन संपदा को आग से बचाने के लिए कमर कस दी है। वनों में लगने वाली आग से निपटने के लिए फोरेस्ट गार्ड के अतिरिक्त छह फायर वाचर की भी तैनाती कर दी है। सरकाघाट वन मंडल की सभी बीट आगजनी के लिहाज से संवेदनशील हैं। विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां बंद कर दी हैं। जंगल के नजदीक रहने वाले लोगों को भी शरारती तत्वों पर निगाह रखने का आग्रह किया है। आग लगाने वालों की सूचना भी विभाग को समय पर उपलब्ध करवाई जाए। गर्मी के सीजन में जंगल में आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर स्वाह हो जाती है। वन मंडल सरकाघाट के वन राजिक राजीव शर्मा ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए मानसून आने तक फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। फायर वाचर तैनात कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी