नौ संक्रमितों ने तोड़ा दम, 492 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना वायरस लगातार पांव पसार रहा है। नेरचौक मेि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:19 PM (IST)
नौ संक्रमितों ने तोड़ा दम, 492 पॉजिटिव
नौ संक्रमितों ने तोड़ा दम, 492 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना वायरस लगातार पांव पसार रहा है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज व होम आइसोलेट समेत नौ संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें छह मंडी व तीन बिलासपुर जिले के रहने वाले थे। जिले में 492 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

मंडी शहर के थनेहड़ा मोहल्ले के 75 वर्षीय व्यक्ति व करसोग के बड़ामांहु की 78 साल की होम आइसोलेट महिला की मौत हो गई। बिलासपुर जिले के घुमारवीं के रहने वाले 39 व लाहोट के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसी उपमंडल की 61 वर्षीय महिला की नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई। सदर हलके के अलाथू की 87 वर्षीय, सुंदरनगर के हरिपुर की 75 वर्षीय व बल्ह हलके के खियुरी की 43 साल की महिला की मौत हुई है।

सुंदरनगर उपमंडल के भोजपुर, शीश महल, खरीहड़ी, कांगू, भड़ोह, चमुखा, जुगाहण, चत्तरोखड़ी, पलोहटा, जड़ोल, चिनार होटल, सलाबकोट, बीणा, डोढंवा, छात्तर, आंबेडकर नगर, एमएलएसएम सुंदरनगर की एक छात्रा समेत 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बल्ह उपमंडल के ट्रोह, ढाबण, गुरुकोठा, जखेडू में चार, गोहर उपमंडल के परवाड़ा, गोहर, फग्वार बस्सी, कांढा में छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर के मझारनु, हराबाग, ढेलू, चौंतड़ा, नेर, झलवान, कुंड, भडयाडा में कोरोना संक्रमण के 45 मामले आए हैं। मंडी के बाड़ी गुमाणु, कोटली, भ्यूली, पुरानी मंडी, पुलघराट, जेलरोड़, फॉरेस्ट कालोनी, नसलोह, सहयाणा, लंगेहड़, मझवाड़, थनेहड़ा, मंगवाई, पुलिस अधीक्षक व चुनाव विभाग के कार्यालय समेत 29 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। एसबीआइ के कर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके बाद शहरी शाखा में लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

-------------

स्वस्थ हुए आठ मरीजों को छुट्टी

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन आठ कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने पर बुधवार को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। इन्हें 10 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पांच लोग मंडी, एक ऊना, एक हमीरपुर जिले का रहने वाला है। दिल्ली के पालम कॉलोनी की एक महिला भी स्वस्थ हुई है। स्वस्थ होने वाले 21 से 71 साल के लोग शामिल हैं।

-----------

जिले में बुधवार को कोरोना के 492 मामले कोरोना संक्रमण के आए हैं। नौ लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन लोग बिलासपुर के हैं। 494 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिग है।

-डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी

----------

एक की मौत, 104 संक्रमित

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में बुधवार को मनाली के क्लाथ में 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह ब्राण स्वास्थ्य केंद्र में पॉजिटिव पाया गया था। चार कई को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था।

जिले में बुधवार को 104 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 10 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिलाभर में 532 सैंपल लिए गए थे। मनाली उपमंडल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इनमें नग्गर ब्लॉक के ज्यादा केस हैं। जिले में अब तक कुल 6264 मामले सामने आए हैं, जबकि 5349 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 780 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा इसकी पुष्टि करते हुए लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी